सुजानगढ़ में सुजलांचल के प्रशासन ,पत्रकार व थानाधिकारियों का हुआ सम्मान

68 वें गणतंत्र दिवस पर सुजानगढ़ के वेजीरेंट रेस्टोरेंट में लाहोटी ट्रेडर्स सेंटर व हितेश ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वावधान 26 जनवरी की शाम को प्रशासन ,पुलिस व पत्रकार स्नेह मिलन समारोह मे क्षेत्र के विकास सहित विविध मुद्दों पर खुल कर चर्चा हुई। प्रीतिभोज से पूर्व उपखंड अधिकारी मुरारी लाल शर्मा के सानिध्य और उद्योगपति सुरेश गगड़ जसवंतगढ़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुजानगढ उपखंड अधिकारी अजय आर्य ने की। स्वागताध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश लाहोटी थे। गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, एलटीसी के ओमप्रकाश लाहोटी ,वेजीरेंट के कमल सैन, विनोद सैन ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत भाषण शिक्षाविद् बंशीधर यादव ने दिया।

इनका हुआ सम्मान-
सुजानगढ़ राजस्थान पत्रिका कैलाश शर्मा, दैनिक भास्कर अनिल मिश्रा ,नवज्योति के विनोद लाटा ,राजकुमार चोटिया ,अमित प्रजापत ,किशोर दास स्वामी, शिवकुमार तिवारी, इंडिया न्यूज़ राजस्थान समाचार प्लस ए वन टीवी के शैलेंद्र लाटा, जन टीवी मनीष शर्मा ,सतीश शर्मा, तनुज लाटा
सालासर, दैनिक भास्कर भरत सेन, मनोज मिश्रा, विद्याधर शर्मा, बाबूलाल राव, छापर के अरविंद देराश्री, लाडनूं के अनूप तिवारी, शंकर आकाश, जगदीश प्रसाद, सुशील शर्मा, समाचार प्लस के अब्दुल बकर बल्की को प्रतीक चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया गया।

थानाधिकारी हुए सम्मानित
सुजानगढ़ रमेश कुमार, रामनारायण चौहैल, जसवंतगढ़ थानाधिकारी चंद्रेश व लाडनूं थानाधिकारी नागर मल कुमावत को भी प्रतीक चिन्ह भेंटकर के स्वागत किया गया।

अपनी तरह का यह अभिनव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसम सुजला क्षेत्र को जिला बनाओं, प्रेस क्लब की स्थापना, शहर सौंदर्यकरण, रेवन्यू बढ़ाने, पर्यटन विकास, उद्योग प्रोत्साहन, कथक केन्द्र की स्थापना, सोशियल मिडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार आदि विभिन्न मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।
पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब की हुई मांग का सभी ने समर्थन किया। यह प्रस्ताव संगीत साधना संस्थान के सचिव मुकेश रावतानी ने की। पत्रकार शैलेंद्र लौटा ने पत्रकारों से अपील की अपनी कलम से सरकार के खिलाफ लिखना पड़े तो लिखें सुजला जिला जल्द बने वह आजादी से पहले अपना पुराना वैभव सुजानगढ़ जिला के रूप में डॉक्यूमेंट आज भी प्रमाणित है इनकी हुई उपस्थिति -समाजसेवी पवन तोदी अधिवक्ता निरंजन सोनी, अंतर्राष्ट्रीय गिनीज रिकॉर्ड धारी साइकिल चालक लाडनूं के महेश सांखला, भंवरलाल सैन,बजरंग लाल डूंखवाल, रामनिवास पारीक,पवन सोनी ,दिनेश पीपलवा,पार्षद राकेश प्रजापत आदि। इस मीटिंग का सफल संचालन साहित्यकारडाँ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। यह एक अभिनव व सार्थक पहल रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here