शहर की सभी सरकारी, अद्र्ध सरकारी एवं निजी तथा स्वयंसेवी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आदर्श बाल विद्यालय में सचिव सुरेश कुमार कौशिक ने ध्वजारोहण किया। संचालन नीलम ने किया। राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका सरोज पूनियां वीर व अनिता मोर ने ध्वजारोहण किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि अनिता मोर द्वारा पुरूस्कृत किया गया। मीना मिश्रा, स्नेहप्रभा व मनप्रीत कौर ने कविता प्रस्तुत की। अम्बिका स्वामी व अल्ताफ अली ने विचार व्यक्त किये। संचालन स्नेहप्रभा व पिंकी सोनी ने किया। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उ.प्रा. विद्यालय में ध्वजारोहण प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा ने किया।
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी एवं व्यायाम प्रदर्शन किया। इसी प्रकार जेसराज पीपलवा आविम में दिलीप पारीक की अध्यक्षता एवं गजानन्द सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। इसी प्रकार बीदासर की वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में जगदीश भार्गव ने ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर गोपालदास स्वामी, हरिराम ज्याणी, गोपीचंद जाट, रामनारायण स्वामी, मालाराम बावरी, लीलाधर, संजय भार्गव, राकेश भार्गव, बाबूलाल भार्गव आदि उपस्थित थे। संजीवनी सेवा संस्थान में अध्यक्षा कमला डोसी ने ध्वजारोहण किया। भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा व विधायक खेमाराम मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व सभापति डा. विजयराज शर्मा, खुशीराम चान्दरा, मदन भारी, मनोज दाधीच, रूपाराम गुलेरिया, गोपाल सोनी, युसुफ गौरी, सौभाग कंवर आदि उपस्थित थे।
पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच कार्यालय में जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ध्वजारोहण किया। कांग्रेस कार्यालय में नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा ने ध्वजारोहण किया। दयानन्द विद्या विहार एवं गुडशेपर्ड पब्लिक स्कूल में निदेशक मनोज मितल व सुनीता अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार गांधी बाल निकेतन उ.मा. विद्यालय में हाफिज अब्दूल सलाम खीची के मुख्य आतिथ्य में प्रधानाध्यापक मा. दाऊद काजी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पार्षद जाहिरा बानो, पूर्व पार्षद सऊद काजी, फकरूद्दीन थानेदार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। श्याम कम्पूटर सेन्टर पर वैद्य भंवरलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया।