भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा व मीडिया प्रभारी नागेश कौशिक व महामंत्री नवरतन पुरोहित ने सांसद राहूल कस्वां को ज्ञापन सौंपकर नोखा-सीकर नई रेल लाईन (वाया बीदासर, सुजानगढ़ सालासर) बिछाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमृत योजना में शामिल एवं जिला बनने की योग्यता रखने वाले इस शहर के अलावा सालासर बालाजी धाम, विश्नोई समाज के मुकाम धाम में प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। नोखा सीकर रेल लाईन से क्षेत्र विकास के नये आयाम लिखेगा।
ज्ञापन में बताया गया है कि इस रेल लाईन से बनने वाला बीकानेर-जयपुर का सीधा व सुगम रास्ता क्षेत्र को जयपुर सहित अनेक मण्डियों से जोड़ देगा। जिसका बीकानेर, चूरू व नागौर तथा सीकर जिले के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2009-10 में इस रेल लाई के सर्वे अपडेट की स्वीकृति जारी की गई, जिसकी अपडेटिंग रिपोर्ट 12 मार्च 12 को रेलवे बोर्ड को भेजी जा चूकी है। 17 मई 12 को रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति के लिए भी भेज दिया। लेकिन आज तक इसके लिए बजट जारी नहीं हुआ। ज्ञापन में शहर के दो भागों में बांटने वाली रेल लाईन पर ओवरब्रिज व अण्डरब्रिज बनाने की मांग भी की गई है।