
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्या सरोज वीर पूनियां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक सीएमएचओ डा. अशोक चौधरी पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ थीम पर कविता पाठ, निबन्ध, भाषण, गायन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता छात्राओं को डा. अशोक चौधरी एवं उनकी टीम द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। संचालन स्नेहप्रभा शर्मा ने किया।