
मुस्लिम छींपा नौजवान कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया, भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा एवं विद्युत विभाग के एईएन अरूण मीणा का साफा, माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। मुस्लिम छींपा नौजवान कमेटी के सदर रहीम बक्स टाक ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के बारे में जानकारी दी। हाजी शम्सुद्दीन स्नेही व लाल मो. छींपा ने राजनीतिक एवं प्रशासनिक सहयोग के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
अतिथियों ने जनता के सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहने का भरोसा दिया। भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने विधायक खेमाराम मेघवाल द्वारा सामुदायिक भवन व कब्रिस्तान की चारदिवारी, दो कब्रिस्तानों में बिजली के खम्भे लगाने का कार्य करवाने पर आभार व्यक्त किया। हाजी लियाकत अली, मो. सलीम भाटी, हाजी नसरूद्दीन कुकड़ा, चांद मो. टाक, महबूब जीनवा, हाजी मो. हनीफ, अंजनीकुमार रांकावत, हनुमानसिंह, महेश जोशी, वैद्य घेवरचन्द गुर्जर, खुशीराम चान्दरा, जगदीश सोनी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज दाधीच, विनोद सोनी, प्रदीपसिंह, गंगाधर लाखन, दिलीप धवल, बोदूराम खटीक, अमरचन्द भाटी, बसन्त बोरड़, भंवरलाल गिलाण सहित समाज के अनेक गणमान्यजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नागेश कौशिक ने किया।