सुरक्षा में तैनात जवानों को सम्मान करें – सांसद राहूल कस्वां

राजकीय सुजला महाविद्यालय में बुधवार को विधायक कोटे से निर्मित इन्डोर स्टेडियम का लोकार्पण सांसद राहुल कस्वां व विधायक खेमाराम मेघवाल ने किया। सांसद राहुल कस्वां ने इस अवसर पर कहा कि हमारे खुन में देश भक्ति होनी चाहिए। लोग राष्ट्रीय पर्व को छूट्टी के रूप में मनाने लगे है। हमें उन लोगों को सम्मान करना चाहिए, जो हमारी सुरक्षा के लिए बार्डर पर तैनात है। हमें पुलिस और सेना के जवानों का सम्मान करते हुए देशभक्ति का जज्बा हर शख्स मेें होना चाहिए। सिस्टम की कमियों का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि कमियों को देखकर नही बल्कि अच्छाई को देखकर युवा आगे बढक़र भारत को गौरवशाली बनाए।

उन्होने सांसद कोटे से राजकीय सुजला महाविद्यालय के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। सांसद ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि महाविद्यालय की मांगो के लिए मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री से मिलकर मांगो को पुरा करने के प्रयास किए जायेंगे। विधायक खेमाराम मेघवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास कार्यो के लिए धनाभाव नही आने दिया जाएगा। सरकार के पास पैसों की कोई कमी नही है। जो भी विकास कार्य है उन्हें पुरे कराने के प्रयास किए जायेंगे। विधायक खेमाराम ने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा को सर्वोपरी मानते हुए युवाओं से आगे बढने का आव्हान किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय चौधरी, एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्याकारिणी सदस्य रामाकिशन खीचड ऩे भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पार्षद हितेश जाखड़ ने स्वागत भाषण देते हुए सांसद व विधायक से एम.ए को नियमित करने व एम.एससी के विषयों पर पी.जी.कक्षाऐं शुरू करवाने व नियमित करने की मांग की ।

इस मौके पर महाविद्यालय की छात्रा वृतिका नागपुरिया ने देश की राजनीति एवं प्रशासन में व्याप्त भष्ट्राचार पर कविता प्रस्तुत की। इसी प्रकार अन्य छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। इस मौके पर प्राचार्य एम.वाई.मुल्तानी, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, भाजपा देहात अध्यक्ष महावीर सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया, पार्षद गणेश मण्डावरिया, प्रहलाद जाखड़ सहित अन्य अतिथि मंचस्थ थे। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत गुडावडी सरपंच महेन्द्र डूकिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वनंदा जाखड़, विजयपाल चाहर, महेन्द्र गोदारा, महेश जोशी, नवरतन पुरोहित, मोहित टेलर, रामनिवास बुगालिया, बंजरग सैन, कृष्ण शर्मा, रोहित चौधरी, प्रेम खटकड, साजिद खान, महिपाल छबरवाल, श्रीराम गोदारा, विकास शर्मा, छात्रसंघ महासचिव सलोनी शर्मा, संयुक्त सचिव रतनाराम मेघवाल, ओमप्रकाश कस्वां, कुलदीप तोदी, योगेश प्रजापत, सन्दीप भाटी, निखिल शर्मा, प्रवीण जांगीड़, नागैश कौशिक सहित कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया।

गोदारा की उपस्थिति रही चर्चा का विषय
कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा के पुत्र एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र गोदारा की कार्यक्रम में उपस्थिति एवं अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत करना चर्चा का विषय रहा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता के पुत्र की उपस्थिति को लोग आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़ कर देख रहे हैं।

टिकट नहीं दिया फिर भी जीत कर आये
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पार्षद हितेश जाखड़ ने अपने उद्बोधन में छात्रसंघ चुनाव के समय एबीवीपी द्वारा टिकट नहीं देने पर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करवाने और बाद में एबीवीपी की क्षेत्रिय ईकाई का प्रमुख बनने के साथ नगरपरिषद चुनावों में भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिये जाने का जिक्र सांसद राहूल कस्वां, विधायक खेमाराम मेघवाल एवं नगर मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा की उपस्थिति में किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here