पंचायत समिति की बैठक में उठे अनेक मुद्दे

पंचायत समिति की साधारण सभा व जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया। विधायक के सानिध्य में हुई बैठक में गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने एकमात्र ट्यूबवैल के चलते गोपालपुरा में पेयजल संकट होने की बात कही। जिस पर विभाग के रामेश्वरलाल ने कहा कि आप दानदाता से कोई व्यवस्था करवायें। चारियां में आरओ प्लांट में ग्राहक नहीं आने की समस्या अधिकारी ने रखी। सरपंच हनुमानाराम मौर्य ने कहा कि ढ़ाणी ढ़ीकला में ट्यूबवैल खराब पड़ा है। विधायक ने आपणी योजना के तहत तोड़ी गई सडक़ को सही करने के लिए एजेंसी को पाबंद करने की बात कही। उप प्रधान दीवानसिंह भानीसरिया ने कहा कि मैं 6 बार बैठक में आबसर व भानीसरिया के बीच की टूटी सडक़ की गारंटी पीरियड में मरम्मत का मुद्दा उठा चुका हूं, जिसका कोई असर नहीं हो रहा है।

जवाब देते हुए पीडबल्यूडी के सहायक अभियंता ने कहा कि जल्द ही काम शुरू हो जायेगा, टेंडर लगे हुए हैं। प्रधान गणेश ढ़ाका ने पार्वतीसर में पेयजल किल्लत की बात कही। चरला सरपंच शेराराम मेघवाल ने कहा कि लोगों के 50 हजार के विद्युत बिल आ रहे हैं, जिसका समाधान किया जावे। उपखंड अधिकारी अजय आर्य ने लोगों के बाकी भामाशाह बनाने की बात कही। मालासी सरपंच राजपाल कुलहरी ने बीपीएल कार्ड धारकों को विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। जिस पर अधिशाषी अभियंता आशाराम जांगिड़ ने जल्द समस्या समाधान की बात कही। बैठक में तहसीलदार सुशील कुमार, विकास अधिकारी मनोज धायल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हम यहां कचौरी खाने नहीं आते –
खुड़ी के पंचायत समिति सदस्य नौरंगलाल ने कहा कि हमें ग्राम पंचायत में होने वाली बैठकों, विकास कार्यो की स्वीकृति के बारे में सूचना नहीं दी जाती। हम यहां बैठक में केवल कचौरी खाने नहीं आते। विकास कार्यों पर हमसे चर्चा होनी चाहिए। जिस पर उपखंड अधिकारी ने बीडीओ से कहा कि इनको हर बैठक व स्वीकृतियों के बारे में अवगत करवाने के लिए ग्रामसेवकों को पाबंद किया जावे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here