
जापान रहने वाले सुजानगढ़ अप्रवासी भारतीय राजेन्द्र शर्मा के सुजानगढ़ आगमन पर गौड़ समाज के युवक मण्डल द्वारा शर्मा परिवार का सम्मान किया गया। पण्डित जी घी वालों के नाम से प्रसिद्ध नेमीचन्द शर्मा के छोटे भाई राजेन्द्र विगत 17 सालों से जापान में रह रहे हैं। शर्मा का जापान में होटल एवं पत्थर का व्यवसाय है। इसके अलावा वे जापान पुलिस के साथ इमिग्रेशन इन्टरपिट के रूप में भी कार्य करते हैं। जिसके तहत किसी हिन्दीभाषी के एयरपोर्ट पर किसी परेशानी में फंसने पर उसकी बात या परेशानी को समझते हुए वहां की पुलिस एवं प्रशासन के माध्यम से समाधान करवाने का प्रयास करते हैं। शर्मा ने 14 वर्ष पहले वहां की लडक़ी से शादी कर ली।
जिसे उन्होने अदिति नाम दिया। जिससे उनके दो बच्चे कल्कि व सुदर्शन हैं। अप्रवासी भारतीयों के सुजानगढ़ आगमन पर पं. वीरेन्द्र शर्मा के आवास पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में गौड़ विप्र युवक मण्डल के अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, दिनेश शर्मा, विप्र समिति के उपाध्यक्ष हरिशचन्द्र शर्मा, कोषाध्यक्ष निरंजन शर्मा, जोगीराम धरड़, महावीर गिलाण, अशोक शर्मा, गौरव शर्मा ने अप्रवासी राजेन्द्र शर्मा, उनकी धर्मपत्नी अदिति, पुत्र कल्कि व सुदर्शन का माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया।