108 हनुमान चालिसा पाठ के साथ लिया पोष बड़ों का प्रसाद

होली धोरा स्थित जाजोदिया बगीची में नव वर्ष के उपलक्ष में पोष बड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। रविवार सुबह 108 हनुमान चालिसा पाठ के साथ शुरू हुआ पोष बड़ा कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा। जिसमें सैंकड़ों हनुमान भक्तों ने बालाजी महाराज का हनुमान चालिसा का पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर के पुजारी ख्यालीराम ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर मन्दिर में पोष बड़ा का कार्यक्रम रखा गया। रविवार सुबह दिव्य ज्योत के पश्चात शुरू हुए 108 हनुमान चालिसा पाठ और उसके पश्चात पोष बड़ा महाप्रसाद का आयोजन किया गया।

जिसमें बालाजी के सैंकड़ों भक्तों ने शामिल होकर पुण्य लाभ कमाया और पोष बड़ा प्रसाद ग्रहण किया। शाम को महाआरती होने के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महावीर बगडिय़ा, जितेन्द्र मिरणका, रामगोपाल बगडिय़ा, पवन दादलिका, मुरारी फतेहपुरिया, राकेश, सोनू बगडिय़ा, संजय गुर्जर, अशोक, हैप्पी बगडिय़ा, प्रवीण, मोहित बगडिय़ा, अनू अरोड़ा, सुभाष बगडिय़ा, विपिन सैन सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here