
कस्बे के वार्ड.18 में एक बैंक कर्मी ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुल्तान सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि मेरा भतीजा भवानी सिंह(35) पुत्र जगदीश सिंह वार्ड 18 में निवास करता है। जो नशा करने का आदि था वह बैंक में सर्विस करता था। वह 3-4 दिनों से ट्रेनिंग हेतु चण्डीगढ़ गया हुआ था। चण्डीगढ़ से गुरूवार को ही लौटा था।
लगभग 12 बजे उसकी पत्नी किसी काम से बाहर चली गई थी। उसकी पत्नी जब वापस आई तो घर का गेट बंद मिला तो गेट को तोडक़र देखा तो भवानी सिंह ने घर के बरामदे का गेट बंद कर पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक भवानी सिंह ओरीयन्टल बैंक सालासर शाखा में कार्यरत था।