सरदारशहर में कल शुक्रवार को होने वाली कांग्रेेस की पर्दाफाश रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस कार्यालय में देहात अध्यक्ष कमला गोदारा की अध्यक्षता में शहर एवं देहात ब्लॉक की बैठक आयोजित की गई। देाहत अध्यक्ष ने उपस्थितजनों को बताया कि पर्दाफाश रैली में प्रदेश प्रभारी गुरूदास कामत, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, मिर्जा इरशाद बेग सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस जन पधारेंगे। गोदारा ने बताया कि राजस्थान के 33 जिलों में धरना प्रदर्शन होगा।
जिसकी शुरूआत सरदारशहर से होगी। जिला प्रवक्ता इदरीश गौरी ने कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सरदारशहर पंहूचने का आह्वान किया। बैठक में नगर अध्यक्ष रामवतार शर्मा, प्रधान गणेश ढ़ाका, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, विद्याद्यर बेनीवाल, नरसाराम फलवाडिय़ा, सविता राठी, दाऊद काजी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, इरफान खान, दिनेश काछवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष आनन्द पिलानियां, पार्षद अमित मारोठिया, बजरंग सैन, एड. तिलोक मेघवाल, मो. सफी, चम्पालाल तंवर, अजय ढ़ेनवाल, अली हसन, गोपाल दर्जी, ओमप्रकाश सियोता, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप तोदी के पिता भगवतीप्रसाद तोदी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।