राजकीय कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने स्वच्छता अभियान के तहत अलग-अलग ग्रुप बनाकर ठरड़ा ग्राम स्थित रामदेव मन्दिर व शिवालय के आन्तरिक एवं बाहरी परिसर की सफाई बड़े मनोयोग से की। शिविर प्रभारी मंजू ढ़ाका, छोटी कुमारी, सुमन कच्छावा एवं स्नेहप्रभा के मार्गदर्शन में सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए कार्य कर शिविर की सार्थकता बताई। सेवानिवृत प्रधानाचार्य लीलाधर शर्मा ने सेवा भावना को जीवन में प्रधानता देकर अपना हर कार्य पूरी लगन व निष्ठा के साथ कर मंजिल को प्राप्त करने का आह्वान किया।