47 चरखी चाईनीज मांझा जब्त

दैनिक उद्योग आस-पास के नौ जनवरी के अंक में ‘‘चाइनीज मांझे पर प्रभावी कार्यवाही करने आखिर क्यों कतरा रहा है प्रशासन’’ शीर्षक से प्रकाशित समाचार के बाद हरकत में आये प्रशासन ने बुधवार को कार्यवाही करते हुए चाइनीज मांझे की 47 चरखी बरामद की है। प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई औपचारिकता पूर्ण कार्यवाही के बाद दो मासूमों के घायल होने के बाद दैनिक उद्योग आस-पास ने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन की लिपापोती भरी कार्यवाही के विरोध स्वरूप ‘‘चाइनीज मांझे पर प्रभावी कार्यवाही करने आखिर क्यों कतरा रहा है प्रशासन’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

जिसके बाद बुधवार को तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी ने अभियान चलाते हुए पतंग-मांझा बेचने वाली दुकानों पर जाकर जांच की। जांच के दौरान स्टेशन रोड़ पर बाबूलाल नाम के व्यापारी के पास 47 चरखी चाईनीज मांझा बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया। जिला कलेक्टर के आदेश की पालना में हुई इस कार्यवाही के दौरान एएसआई रामनिवास भी साथ थे। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि 31 जनवरी तक अभियान चलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here