सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध करवाने के लिए सरकार कृत संकल्पित – युनूस खान

younis-khan

जिला परिवहन कार्यालय का लोकार्पण करते हुए परिवहन एवं यातायात मंत्री युनूस खान ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार परिवहन के लिए सस्ता एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है। सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ आमजन के लिए गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी तक परिवहन के साधन पंहूचाने का प्रयास कर रही है, चाहे वे रोड़वेज, निजी या लोकपरिवहन की बसें ही क्यों न हो। युनूस खान ने कहा कि गांव, ढ़ाणी तक की यात्रा को सरल व सुलभ करने के लिए सरकार ने 1400 गाडिय़ों को लोक परिवहन की सेवा से जोड़ा है। परिवहन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रदेश का सडक़ तंत्र मजबूत होगा तभी हमारा किसान मजबूत होगा। यातायात मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी द्वारा सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर दिये गये बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में 60 सडक़ें बनवाई है।

खान ने सालासर बालाजी को याद करते हुए कहा कि आस्था का सवाल सबसे बड़ा है। बालाजी में सभी धर्मों के लोगों की बड़ी आस्था है। हनुमानजी के मन्दिर देश-प्रदेश में अनेक स्थानों पर है, लेकिन सालासर बालाजी के महिमा अलग ही है। उन्होने कहा कि भगवान को पुजारी पूजाता है, और ये काम सालासर के पुजारी परिवार ने बखुबी किया है। युनूस खान ने सालासर -नागौर वाया सुजानगढ़ 532 करोड़, 237 किमी की सालासर -हरियाणा 650 करोड़, नागौर-झुंझुनूं वाया सालासर, 475 करोड़ की नोखा-सीकर सडक़ों की घोषणा की। खान ने बीदासर बाईपास, सरदारशहर, रतनगढ़ बाईपास, मालासी बाईपास, सालासर पदयात्रियों के लिए फुटपाथ, सरदारशहर-लूणकरणशहर के लिए 103 करोड़, सरदारशहर -भालेरी के लिए 53 करोड़ रूपये की घोषणा की। पार्षद गणेश मण्डावरिया की मांग पर यातायात मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग 65 भौजलाई चौराहा से झुमा बाड़ी तक करीब दो किमी सडक़ एवं नाले के निर्माण की घोषणा की। सालासर को क्षेत्र में मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां एवं सांसद राहूल कस्वां से सहयोग करने का आग्रह करते हुए खान ने सालासर के मांगीलाल पुजारी, लीलाधर पुजारी सहित पुजारी परिवार से आग्रह किया कि आप अतिक्रमण हटाने में सहयोग करें, मैं सालासर में डीडवाना की तरह चौड़ी सडक़ें बना दूंगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में उत्तरप्रदेश को पीछे छोडक़र राजस्थान आज पहले नम्बर पर है। सुजानगढ़ में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 8 सडक़ें स्वीकृत हुई है।

खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का नाम लिये बगैर युनूस खान ने खेत में फसल बोने से पहले किये जाने वाले कामों से लेकर फसल की कटाई के बाद तक किये जाने वाले कामों और खेती के काम आने वाले हल आदि औजारों के नाम गिनाते हुए अपने किसान होने की बात कही। युनूस खान ने पंचायत समिति बनाने के साथ ही महाविद्यालय सहित खींवसर में किये गये विकास कार्यों को गिनाया। खान ने बेनीवाल द्वारा किये जाने अभद्र शब्दों की ओर ईशारा करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट हमारे लिए सम्मानिय है। हमारी विचारधारा अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारी प्रतिस्पद्र्धा विकास की है, जिसमें हम उनसे इक्कीस हैं। देवस्थान मंत्री राजकुमार रिणवां ने कहा कि सडक़ों के निर्माण में राजस्थान देश का पहला राज्य है। रिणवां ने सुजानगढ़ व रतनगढ़ में रेल लाईनों पर अण्डरब्रिज व ऑवरब्रिज बनाने के लिए केन्द्र सरकार से बात करने की सांसद व परिवहन मंत्री से मांग की। सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि सडक़ हादसों में प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक मौतें होती है। सांसद ने आरटीओ से योग्य को ही ड्राइविंग लाइसेंस देने का आग्रह किया। कस्वां ने कहा कि केन्द्र से सीआरएफ के 2500 करोड़ रूपये राज्य सरकार को मिले हैं, लेकिन चूरू जिले को मात्र 52 करोड़ रूपये ही मिले है।

सांसद ने यातायात मंत्री से बीदासर बाईपास, सालासर-सुजानगढ़ सडक़ को दो लेन करने की मांग की। संयुक्त परिवहन आयुक््रत भजनलाल रोलण ने अपने सम्बोधन में बताया कि 82 लाख की लागत से निर्मित जिला परिवहन कार्यालय में विगत तीन वर्षों में 30 हजार से अधिक पंजीयन एवं 45 हजार लाईसेंस आवेदन प्राप्त हुए हैं। रोलण ने बताया कि 37.36 लाख रूपये की लागत से ड्राइविंग ट्रैक का निर्माण किया गया है। इस परिवहन कार्यालय से सरकार को एक करोड़ रूपये से अधिक की राजस्व आय प्रतिमाह हो रही है। इससे पूर्व मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर, संचियालाल बैद, राजकुमार सोनी, जिला परिवहन अधिकारी देवेन्द्र सुण्डा, जयराम जांगीड़, मदनलाल तंवर, सिराज खान, सुभाष खुडिया, यशोदा माटोलिया, नवरतन पुरोहित, रेवन्त पंवार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एड. मो. दयान, एड. सलीम खान, शाकिर खान बेसवा, आरीफ खान, गणेश मण्डावरिया, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, दिलीप धवल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।

खड़े रहकर किया कवरेज
मीडियाकर्मियों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी। दो घंटे से भी अधिक समय तक चले कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों ने खड़े रहकर कार्यक्रम की कवरेज की। खड़े रहने के कारण कुर्सियों पर बैठे कार्यकर्ता मीडियाकर्मियों से बार-बार टोका-टाकी कर उन्हे इधर-उधर खिसकाने का प्रयास कर रहे थे तथा मीडियाकर्मियों के काम में बाधा डाल रहे थे।

कार्यकर्ताओं का रखें ध्यान
कार्यक्रम का संचालन कर रहे बुद्धिप्रकाश सोनी द्वारा अपना नाम पुकारे जाने पर बीदासर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सोनी ने कहा कि मण्डल कार्यकर्ताओं का ध्यान रखें, आप ध्यान नहीं रखते हैं।

aap

आप का कार्यकर्ता भी आया
कार्यक्रम में एक आदमी आम आदमी पार्टी की टोपी पहनकर आया। जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बार-बार टोपी उतारने को कहा, लेकिन वह पूरे कार्यक्रम के दौरान टोपी लगाये बैठा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here