दिव्यांगजनों को रजाईयां वितरित

youngs-club

प्रतापमल बगडिय़ा चैरिटी ट्रस्ट कोलकाता के सौजन्य से यंग्स क्लब द्वारा दिव्यांगजनों को रजाईयों का वितरण किया गया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अति. पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार थे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आस-पास के 25 गांवों के दिव्यांग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में मंगलाराम गुर्जर, रमेश टेलर का अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर शंकरलाल गोयनका, बीईईओ रामनिवास घोटिया, दानमल शर्मा भी मंचस्थ थे। क्लब के विमल भूतोडिय़ा, महावीर मीरणका, ललित सोनी, हाजी मोहम्मद, हरिप्रसाद तोदी, राजकुमार क्याल, दानमल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here