परिवहन मंत्री युनूस खान का किया स्वागत

transport-minister-younis-khan

छापर रोड़ स्थित इण्डियन कार बाजार में सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं यातायात एवं परिवहन मंत्री युनूस खान एवं सांसद राहूल कस्वां का स्वागत किया गया। परिवहन मंत्री के सुजानगढ़ आगमन पर इण्डियन कार बाजार के निदेशक हुसैन खान नसवाण ने यातायात मंत्री युनूस खान, सांसद राहूल कस्वां, विधायक खेमाराम मेघवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री युनूस खान व सांसद राहूल कस्वां को फलों से तौला गया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए परिहवन मंत्री युनूस खान ने क्षेत्र के विकास में हरसम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अहिंसा विकास मंच के अध्यक्ष सुभाष बेदी, ब्रह्मप्रकाश लाहोटी, शाकिर खान बेसवा, अयूब खां नसवाण, आरीफ खां, मोहम्मद हाफिज, रफीक बिसायती, महताब खां नसवाण, रज्जाक खां नसवाण, रफीक बिसायती, चांद खां नसवाण, अकबर खां, महमूद खां, रमजान खां नसवाण, फारूक खान, आरीफ खान, साजिद, अजहरूद्दीन सहित अनेक जनों ने परिवहन मत्री युनूस खान, सांसद राहूल कस्वां, विधायक खेमाराम मेघवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद सन्तोष चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रहलाद जाखड़, सुभाष ढ़ाका, नागेश कौशिक, पार्षद प्रदीपसिंह, सुनील जांगीड़, विनोद कुमार, महबूब भाटी, अजीतसिंह भाटी, मनोज कुमार सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here