राज्य सरकार के निर्देशानुसार टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों का गुरूवार को निर्विरोध निर्वाचन कर लिया गया है। उपखंड कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदस्य पद पर मो. अदरीश, भीकमचंद पारीक, सलमा का बतौर सदस्य निर्विरोध निर्वाचन किया गया है। उपखंड कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एसडीएम अजय आर्य ने तीनों को निर्वाचन पत्र सौंपे। इस अवसर पर नगर सभापति सिकंदर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, मंडल भाजपा के अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, महेश जोशी, विश्वदीपक शर्मा, राकेश प्रजापत, धनराज प्रजापत, धर्मसिंह मीणा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। नव निर्वाचित सदस्यों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।