राज्य स्तरीय ऑपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता बाल भारती इन्टरनेशनल स्कूल में आज रविवार से शुरू होगी। स्कूल के निदेशक भागीरथमल पचार ने बताया कि 11 दिसम्बर रविवार को राज्य स्तरीय ऑपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार की अध्यक्षता में पर्वतारोही गौरव शर्मा करेंगे।
नोपाराम मण्डा ने बतया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, जैन विश्वभारती विश्वविद्यालय के डा. वीरेन्द्र भाटी मंगल, साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा होंगे। आयोजन समिति की अध्यक्षा एवं प्राचार्या मधु शेखावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सब जुनियर, जुनियर, केडिट्स भाग लेंगे। राजस्थान ताइक्वांडो संघ के सहायक सचिव आर. जी. मिश्रा के अनुसार प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राजस्थान के प्रतियोगी भाग लेंगे। संघ के सचिव दिनेश अग्रवाल के सानिध्य में प्रतियोगिता सम्पन्न होगी।