प्रतिस्पर्धा के दौर में अच्छी शिक्षा बहुत जरूरी है,युवा शिक्षा की और अग्रसर होकर समाज और राष्ट्र का गौरव बढाए । उक्त उद्गार विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने शनिवार को राजकीय सुजला महाविद्यालय के छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में प्रकट किए। उन्होने भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा शासन के तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भाजपा सरकार पूर्णत: हर र्मोचे पर विफल रही है। उन्होने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में अपने संकल्प पत्र में 691 वादें जनता से किए थे उनमें से मात्र बीस प्रतिशत वादे ही पूरे नही किए है। डूडी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राजस्थान में गैंगस्टर के पास एके 47 है वहीं पुलिसकर्मियों के पास लाठी है। राजस्थान सरकार शहीद हुए पुलिस के जवानों को शहीद का दर्जा नही दे रही है। डूडी ने कहा कि सरकारी हिगोंनिया गौशाला में हजारों गायों की मौत हो गई है। जिस कारण भाजपा ने जयपुर में अपने महापौर को हटाकर नया महापौर बनाया। इस दौरान छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद राजस्थान में मंडिया बन्द है।
नोटबन्दी से किसानों, मजदूर, आम आदमी को परेशानी हो रही है। बुडानिया ने कहा कि मोदी सरकार ने बिना किसी व्यवस्था के इतना बडा फैसला आनन-फानन में ले लिया। राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया ने राजकीय सुजला महाविद्यालय में एक सभागार कक्ष बनाने के लिए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसी प्रकार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सुजलाचंल के इस महाविद्यालय में चहुंमुखी विकास कार्य करवाने के लिए प्रयास किए जायेंगे। मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने सांसद नरेन्द्र बुडानिया से राजकीय सुजला महाविद्यालय में सभागार कक्ष बनाने के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा करने को कहा जिस पर बुडानिया ने मास्टर भंवरलाल की बात का स्वागत करते हुए 25 लाख रूपए देने की घोषणा की। उद्घाटन समारोह गणेश वन्दना के साथ शुरू हुआ।
छात्रसंघ कार्यक्रम शुरू होने से पहले प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल, सुशील कुमार शर्मा ने छात्रसंघ अध्यक्ष आन्नद पिलानियां को पदभार ग्रहण करवाया। इस मौके पर कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य आन्नद मंगल मिश्र, पीसीसी सदस्य लियाकत अली खाँ, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, सुजानगढ़ पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका,राधेश्याम अग्रवाल रामनिवास पिलानियां, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल, सुजानगढ नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली, लाडनूं पूर्व प्रधान जगन्नाथ बुरड़क, कांग्रेस नेता सुरजाराम ढ़ाका, नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, उपप्रधान दिवान सिंह, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा, राजकीय सुजला महाविद्यालय प्राचार्य एम.वाई मुल्तानी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हर्ष लाम्बा,जिला कांग्रेस प्रवक्ता ईदरीश गौरी परमेन्द्र सिहाग, सरपंच सविता राठी, नवीन सिलू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सारण, मुकुल मिश्रा,कुलदीप वीर जिला परिषद सदस्य नरेश गोदारा, सौरभ ढाका, भंवरलाल ढाका, एडवोकेट सुरेश शर्मा, रामनिवास शर्मा छात्रसंघ उपाध्यक्ष भरत चारण मंचस्थ थे।
इन्होने किया स्वागत :-मांगीलाल लूण, रामकरण जाट, जगदेव घिंटाला, प्रमोद कुमार, दामोदर जाखड, बलदेव पारीक, चतुर्भज सिंह, बनवारी स्वामी, वर्षा भोजक, विनिता चौधरी, एच.आर. झूरिया,चैनाराम खिलेरी, विमल पिलानिया ने अतिथियों का स्वागत किया।
पुलिस जाप्ता रहा तैनात :- छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में लाडनूं, जसवन्तगढ़ पुलिस थाने का जाप्ता व आरएएसी के जवान और कंमाडो व शस्त्रधारी पुलिसकर्मी तैनात रहे।
बुडानिया व डूडी का जगह-जगह हुआ स्वागत :- नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व राज्यसभा सांसद नरेन्द्र बुडानिया का छात्रसंघ उद्घाटन समारोह से पूर्व पंचायत समिति परिसर में पीसीसी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मास्टर भंवरलाल मेघवाल व पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकतार्ओ ने स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस प्रवक्ता ईदरीश गौरी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, उपप्रधान दीवान सिंह, घनश्याम नाथ कच्छावा, धर्मेन्द्र कीलका, पार्षद आवेश, अली हसन, पार्षद खालिद गौरी, जब्बार भुट्टा सहित सैंकडों कांग्रेसियो ने स्वागत किया। डूडी ने सालासर कस्बे की बालाजी गौशला में बालाजी गौशाला में गायों को गुड खिलाया। जंहा पर रविशंकर पुजारी ने उनका स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमो के हुए आयोजन :- छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में सुजला महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी।