बुनियादी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है देश – राजेन्द्र राठौड़

rajendra-rathore

प्रदेश में भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय विधायक द्वारा गत तीन वर्षों में करवाये गये विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि देश बुनियादी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। राठौड़ ने कहा कि तीन वर्षों के दौरान सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 5396 लाख रूपयों की लागत से 269 विकास कार्य किये गये हैं, जिनका शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 1468 लाख रूपये की लागत से विकास कार्य करवाये गये हैं। चांद बास व माण्डेता में 75-75 लाख रूपये की लागत की दो पीएचसी स्वीकृत की गई है। राठौड़ ने कहा कि भाजपा शासन में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई है। रिसर्जेन्ट राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में तीन लाख इक्कीस हजार करोड़ रूपये का निवेश आया है।

राठौड़ ने जल स्वालम्बन खराबे पर किसानों को मिले मुआवजे का उल्लेख करते हुए कहा कि इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में नौ लाख बच्चों का नामांकन हुआ है। न्याय आपके द्वार के माध्यम से किसानों को राहत दी गई है। नोट बंदी पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोट बंदी कर काले धन की जड़ों में तेजाब डालने का काम किया है। राठौड़ ने टाइम मैगजीन के सर्वे का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दुनिया का सबसे बड़ा नेता बताया। खान, वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवां ने अपने चिरपरिचित अंदाज में सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा संस्कृति की पार्टी है, जो शिलान्यास एवं लोकार्पण में विश्वास नहीं करती। लेकिन आंख के अंधों को दिखाने एवं बताने के लिए शिलान्यास एवं लोकार्पण करने पड़ते हैं। कांग्रेस का नाम लिये बगैर रिणवां ने कहा कि गरीबी दूर करने के नाम पर 70 साल से राज करने वाले अधिकारियों को डरा रहे हैं कि दो साल बाद हम फिर आ रहे हैं।

रिणवां ने कहा कि पार्टी के लोग ही पार्टी की आलोचना कर रहे हैं। नोटबंदी को रिणवां ने क्रान्तिकारी कदम बताया। सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि सांसद बहुत गरीब आदमी होता है। उसे केन्द्र सरकार से पचास लाख रूपये मिलते हैं, जिन्हे उसे पूरे संसदीय क्षेत्र में खर्च करने होते हैं। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए सरपंचों को पचास लाख रूपये तक के कार्य करने के अधिकार दिये हैं। जल स्वालम्बन को ऐतिहासिक कार्य बताते हुए कस्वां ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त नारे के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार ने नोटबंदी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है। सांसद ने कहा कि नोटबंदी से पहले सरकार ने देश भर में 25 करोड़ खाते बैंकों में खुलवाये हैं। नोटबंदी को नोटबदली बताते हुए सांसद ने कहा कि नोट बंदी के बाद बैंकों में दस लाख करोड़ रूपये जमा हुए हैं। ई पेमेन्ट, ऑनलाईन बैंकिग की बात करते हुए सांसद ने चूरू जिले को देश का पहला कैश लेस जिला बनाने की उम्मीद जताई।

विधायक खेमाराम मेघवाल ने स्वागत भाषण देते हुए तीन वर्षो में करवाये विकास कार्य बताये। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने चिकित्सा विभाग द्वारा करवाये गये विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदत विश्नोई, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, रतनसिंह साण्डवा, महावीरसिंह पार्वतीसर, वैद्य भंवरलाल शर्मा, संचियालाल बैद, डा. विजयराज शर्मा, खालिद बल्खी आदि मंचासीन थे। वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रहलाद जाखड़, विष्णु त्रिवेदी, गंगाधर लाखन, पवन माहेश्वरी, मांगीलाल पुजारी, भंवरलाल गिलाण, प्रदीपसिंह, नागेश कौशिक, महावीरसिंह पार्वतीसर, गणेश मण्डावरिया, हितेश जाखड़, रामनिवास, धर्मवीर पुजारी, नवरतन पुरोहित, खुशीराम चान्दरा, सुभाष खुडिया, आदित्य माटोलिया, विजय चौहान, मनीष दाधीच, रेवन्त पंवार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया।

अम्बेडकर व जयललिता को श्रद्धांजली
कार्यक्रम शुरू होने से उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने पूर्व बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के निर्वाण दिवस एवं तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन की जानकारी दी। उसके बाद दो मिनट का मौन रखकर दोनो जन नेताओं को श्रद्धांजली दी गई।
कम भीड़ रही चर्चा का विषय
269 विकास कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में दो मंत्रियों एवं एक सांसद के आने के बावजूद पांच सौ से भी कम की संख्या में लोगों का आना चर्चा का विषय रहा। लोगों का कहना था कि राजस्थान के दो नम्बर के मंत्री माने जाने वाले चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ व मृदुभाषी खान मंत्री राजकुमार रिणवां एवं युवा सांसद राहूल कस्वां के आने के बावजूद कार्यक्रम में पांच सौ के करीब लोग आये। जो भाजपा की लोकप्रियता के पैमाने को आईना दिखाने के लिए काफी है।
गांवो में जाने से कतराते हैं विधायक
कार्यक्रम में आये ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार विधायक खेमाराम मेघवाल गांवों में जाने से कतराते हैं। इसलिए 269 विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को एक ही जगह पर करवाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। ग्रामीणों में चर्चा थी कि विधायक को शिलान्यास एवं लोकार्पण के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानना चाहिए था। लेकिन विधायक ने ये अवसर गंवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here