स्थानीय पंचायत समिति सभागार कक्ष में मंगलवार को जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी अशोक चौधरी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू स्वास्थ्य के लिए घातक है। तम्बाकू से जानलेवा बिमारी हो सकती है, इसलिए तम्बाकू के प्रति लोगों को जाग्रत कर तम्बाकू छोडने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि राजस्थान में बीडी, सिगरेट, हुक्का आदि का प्रचलन है, इन सब में तम्बाकू का प्रयोग होता है जो स्वास्थ्य के हानिकारक है।
ब्लॅाक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया ने आयोजित कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तम्बाकू से होने वाली जानलेवा बिमारियों से बचने के लिए तम्बाकू का त्याग कर रोगों से मुक्ति पाये। इस अवसर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने सरकार के इस मिशन को पूर्ण करने के लिए हर प्रकार से सहयोग करने का भरोसा दिया। भाजपा के नगरपरिषद के प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी ने लोगों में जन जागृति से तम्बाकू पर नियंत्रण किया जा सकता है, इसके लिए हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ.लाड कंवर ने प्रोजेक्टर पर तम्बाकू से होने वाले रोग की जानकारी दी। पीसीबी स्कूल के प्राचार्य प्रहलाद राय झुरिया ने बताया कि शिक्षण संस्था के आस पास तम्बाकू की बिक्री एवं नियमों का उल्लघ्ंान करने पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर सुजानगढ एवं आस पास के शिक्षक एवं समाजसेवी, व्यापारी उपस्थित थे ।