कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ

16-dec-sujangarh-1स्थानीय शास्त्री प्याऊ के पास स्थित जाटों केे नोहरे में 5 दिवसीय एबीवीपी सुजलाचंल प्रो कबड्डी लीग का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डीवाईएसपी हनुमानसिंह कविया, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, अध्यक्षता कर रहे भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने किया। प्रतियोगिता का पहला मैच वीर तेजा कसुम्बी व बोबासर ग्राम की टीम के बीच खेला गया।

प्रतियोगिता में कसुम्बी टीम ने 92 अंक और बोबासर ग्राम की टीम ने 27 अंक हासिल किए। कसुुम्बी की वीर तेजा टीम ने 65 अंक से जीत हासिल की। मुख्य अतिथि डीवाईएसपी हनुमान सिंह कविया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा खेल के क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजन कराना गर्व की बात है। खिलाडिय़ों को खेल को खेल व ईमानदारी की भावना से खेलना चाहिए ।

इस अवसर पर भामाशाह नारायण डूकिया, कपिल शर्मा, विनोद सैन, सुरेश अरोड़ा, खुुशीराम चान्दरा, नवरतन पुरोहित मंचस्थ थे। अतिथियों का आयोजक पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पार्षद हितेश जाखड़, रिछपाल बिजारणियां, गिरिश तूनवाल, छात्र नेता रामनिवास बुगालिया, मोहित टेलर, चेतन भोजक, कुलदीप तोदी, विकास शर्मा, ललित स्वामी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

1 COMMENT

  1. मेच तो नही जीत पाए लेकिन परीणाम भोत अच्छा रहा बोबासर की टीम ने दम तो भोत लगाया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here