मौके पर पाया अतिक्रमण

encroachment

कट्टाणी रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर की गई शिकायत पर तहसीलदार के आदेशों की पालना में भू अभिलेख निरीक्षक शिवकुमार दाधीच, हल्का पटवारी अनिल मीणा व पटवारी कन्हैयालाल स्वामी ने मौके पर पंहूचकर शिकायत की जांच की। जिसमें मौके पर रास्तों की भूमि पर अतिक्रमण करना पाया गया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि खसरा नं. 566 जो अम्बेडकर भवन की उत्तरी सीमा से होते हुए माधो तलाई की ओर जाता है तथा दूसरा खसरा नं. 577 जो अम्बेडकर भवन के उत्तरी पूर्वी कोने से निर्माणाधीन पुलिस थाना भवन की ओर से होते हुए मेगा हाईवे की ओर जाता है। रास्तों की पैमाईश में सामने आया कि विमल पुत्र गोपाल उर्फ गोपीचन्द बिजारणियां जो कि खसरा नं. 575 की कृषि भूमि में सहखातेदार है, उक्त भूमि में मकान बनाकर रह रहा है। विमल द्वारा दोनो कट्टाणी रास्तों पर पट्टियां रोपकर तारबंदी व बाड़ कर सात फीट तक की चौड़ाई एवं दोनो कट्टाणी रास्तों पर खेत की लम्बाई तक अतिक्रमण किया हुआ है। फर्द रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा, भोमाराम बिजारणियां, पार्षद महावीर मण्डा, भंवरलाल बिजारणियां, चिमनाराम, भागीरथ बिजारणियां, लालचन्द बिजारणियां, प्रभु बिजारणियां व पीथाराम ज्याणी के हस्ताक्षर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here