स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के उप निदेशक वीरेंद्रसिंह ने नगरपरिषद आयुक्त को एक पत्र भेजकर दिनांक 13 फरवरी 14 के आदेश क्रमांक 4328 की अनुपालना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी साले मोहम्मद निवासी वार्ड न. 31 द्वारा सद्दीक कायमखानी पर आरोप लगाते हुए सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लेने की शिकायत की गई थी। जिस पर अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए थे। लेकिन तत्कालीन कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मुन्नालाल ने उक्त आदेश की अनुपालना नहीं की। जिस पर प्रार्थी ने मुख्यमंत्री को गुहार लगाई थी।