अधिकारियों द्वारा वादा नहीं निभाने पर किसानों ने दिया तेहनदेसर जीएसएस पर धरना

electricity-department

निकटवर्ती ग्राम तेहनदेसर में स्थित 220 केवी जीएसएस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गत 12 दिसम्बर को किसानों से किये वादे को पुरा नही करने पर मंगलवार को हजारों की ताताद में किसानो ने विद्युत कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर धरने पर बैठे। किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा, बीदासर तहसीलदार ओमप्रकाश, विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता राजेश मीणा, अधिशाषी अभियन्ता आशाराम जांगीड़ धरना स्थल पर पहुंच कर किसानों से वार्ता की। जिसमें किसानो ने दस सूत्री मांग पत्र अधिकारियो को सौंप कर चेतावनी दी की एक जनवरी तक समस्याओ का समाधान नही किया गया तो किसानों द्वारा पुन: बडा प्रदर्शन किया जाएगा। कांग्रेस नेता पुसाराम गोदारा ने धरने पर बैठे किसानो की समस्याएं सुनी।

धरना स्थल पर गोदारा ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्याप्त मात्रा में बिजली नही मिल रही और किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। गोदारा ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय कभी नही होने दिया जाएगा । उन्होने कहा कि किसानों को मजबूरन दुसरी बार धरने पर बैठना पड़ा है। गोदारा ने कहा कि अगर किसानो की मांगो की अनदेखी की गई तो हमें मजबूरन बडा आन्दोलन करना पडेगा। इस मौके पर रतनगढ़ पुलिस उपअधीक्षक नारयणदान, बीदासर पंचायत समिति उपप्रधान महेन्द्र लेघा, युथ कांग्रेस बीदासर अध्यक्ष मुनीराम सारण, भाजपा युवा नेता एड.मनोज ढाका, सरपंच सोहनराम लोहमरोड़, सहित सरपंच गण मौके मौजुद थे। धरना स्थल पर बीदासर, साण्डवा, छापर सहित आरएसी के जवान तैनात थे।

इन मांगो को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
किसानो ने अधिकारीयो के समक्ष मांग करते हुए बताया कि सरकार बडी हुई बिजली दरें वापिस ले, जो लोड़ 45 एचपी का था सरकार ने 50 एचपी का कर दिया उसको पुन: कम किया जाये, शिफ्टिंग कनेक्शन खोले जाये शिफ्टिंग कनेक्शन में विजिलेंस बंद की जाये शिफ्टिंग कनेक्शन दुबारा चालू करवाया जाये, ब ढाया हुवा स्थाई शुल्क वापस ले केपेसीटर चार्ज बंद करें, बूंद बूंद कनेक्शन को जो पहले दो वर्ष से सामान्य में परिवर्तन होता था उसे निगम ने पांच वर्ष का सामान्य कर दिया है उसे वापस दो वर्षों से सामान्य श्रेणी में किया जाये, एक दिन में बार बार एलडी मेसेज आता है उससे किसान परेशान है उसको बंद किया जाये, शाम 6 बजे से 11 बजे तक टू फेस विधुत कृषि कुओं पर दी जाये जिससे बच्चों की पढाई व घर के सारे काम आराम से हो सके आबादी ढाणियों की लाईट कनेक्शन का काम नही हो जाये तब तक, ढाणियों के 2013 के पेंडिंग कनेक्शन तुंरत करवाए जाये, 33 केवी जीएसएस दो फीडरों में पहले चल रहे थे उसको दुबारा दो फीडरों में चालू किये जाये, सामान्य श्रेणी के लंबित कृषि कनेक्शन पत्रावलियों का तुरत निस्तारण कर किसनों को शीध्र कनेक्शन दिए जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here