मारपीट कर डेढ़ लाख रूपये छीनने का मामला दर्ज

beating

जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत उप निरीक्षक पंकज शर्मा ने चार जनो के खिलाफ मारपीट कर डेढ लाख रूपये छीनने का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की गम्भीरता से लेते हुए त्वरीत कार्यवाही करते हुए इस मामले में दो नामजद आरोपियों को नया बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भगवती सिंह ने बताया ढाबा संचालक पवन स्वामी निवासी भांकडा कॉलोनी सुजानगढ ,प्रेम बहादुर निवासी दीपामल नेपाल हॉल सुजानगढ को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है। घटनाक्रम की जानकरी देते हुए थानाधिकारी ने बताया कि परिवहन विभाग के उप निरीक्षक पकंज शर्मा ने लिखित रिपोर्ट देकर पुलिस को बताया कि मंगलवार रात्री को ओवर लोडिंग वाहनो की चैकिग कर रहे थे।

इसी दरम्यान लाडनूं की तरफ से एक ट्रक आया जिसको इशारा देकर रूकवाने गया तो ट्रक चालाक ट्रक को ठाकुर होटल के पास पंजाबी ढाबा की तरफ घुमाने लगा तो हम भी गाडी को लेकर ठाकुर होटल के सामने चले गए व ट्रक वाले को रूकवा कर गाडी के कागजात एंंव बिल्टी लाने को कहा तो उस समय रात्री के दो बजे थे । पुुलिस ने बताया कि उक्त होटल के काउन्टर पर कुछ लडके बैठे थे, जो भाग कर हमारी गाडी के पास आये वह आते ही जोर जोर से कहने लगे तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई हमारी होटल की तरफ आने वाले ट्रको को रोकने की व दो लडके गाडी के दोनो तरफ साईडो में आ गए दोनो आते ही मुझसे मारपीट करने लगेे और थप्पड मारने लगे तब मैने उनसे मैने मारपीट नही करने को कहा उनके साथ आए तीन चार लडको ने मेरी कालर पकडी छीना झपटी करने लगे और मेरी गाड़ी की चाबी निकालकर गाड़ी में पीछे रखी अटैची से एक लाख पचास हजार नौ सौ रूपये निकाल कर अंधेरे में भाग गए। पंकज शर्मा ने पवन स्वामी, अशोक स्वामी, प्रेम बहादूर, बाबूलाल मेघवाल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इस मामले में पवन स्वामी, प्रेम बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच सुजानगढ के थानाधिकारी भगवती सिंह कर रहे है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here