
अग्रवाल मित्र मण्डल एवं नवरत्न सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। सांसद राहूल कस्वां के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक खेमाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, गुडावड़ी सरपंच महेन्द्रसिंह, बुद्धिप्रकाश सोनी, विष्णुदत्त त्रिवेदी, पूर्व पार्षद दौलत पंवार, अग्रवाल मित्र मण्डल के अध्यक्ष लालचन्द मित्तल, एवं नवरत्न संस्थान के अध्यक्ष संदीप पंवार मंचासीन थे। पार्षद पवन माहेश्वरी, अमित पंवार, कैलाशचन्द सराफ, जगदीश जालान, राजेन्द्र पंवार, वैदान्त बागड़ा, नन्दलाल घासोलिया, हरिप्रसाद स्वामी, धीरसिंह, सन्तोष बेडिय़ा, सांवरमल अग्रवाल, हर्ष जालान, भींवराज चौरडिय़ा, फारूक मामा, असलम भाटी, रियाज खिंची, सवाई खां, श्रवणकुमार तोषनीवाल, रिषभ पंवार, लियाकत अली, अनिल पंवार ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मनोज न्यामावाला, श्यामसुन्दर रामगढिय़ा, महेन्द्र सोनी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, विकास सराफ, रोहित भोजक, नवरतन स्वामी, रणजीत राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन मुरारी फतेहपुरिया ने किया।