जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहठ ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वृत क्षेत्र के थानाधिकारियों की क्राइम बैठक ली। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारियों को पैंडिंग मामलों का निपटारा शीघ्र करने के साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश दिये। बैठक में एएसपी योगेन्द्र फौजदार, उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया, थानाधिकारी सुजानगढ़ भवानीसिंह, सालासर बलराज सिंह मान, साण्डवा रामेश्वरलाल विश्नोई, बीदासर प्रहलादराय, छापर संदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।