स्थानीय पुलिस ने रेलवे मालगोदाम के पीछे आपस में झगडा करते हुए तीन जनों को शान्तिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इतला मिली की रेलवे माल गोदाम के पीछे तीन जनें आपस में झगडा कर रहे है। पुलिस मौके पर पहुंचकर गोरधन पुत्र दयाराम माली, संजय पुत्र गोरधन माली, अनिल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।