
दुलियां बास स्थित मिरकेल एकेडमी एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभापति सिकन्दर अली खिलजी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित रक्तदान शिविर के विशिष्ट अतिथि खाण्डल विप्र युवा मण्डल अध्यक्ष विनय माटोलिया, पार्षद प्रतिनिधि मनोज दाधीच थे। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए रक्तदान को महादान बताया।
विनय माटोलिया ने रक्तदान की जागरूरकता एवं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। मिरेकल एकेडमी के सीईओ दीपक शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर में एचडीएफसी बैंक के प्रबन्धक विकास शर्मा, प्रमोद डीडवानिया, विकास मिश्रा का योगदान रहा। एकेडमी की निदेशक सुनीता शर्मा ने धन्यवाद दिया। संचालन मुकेश सोनी ने किया। लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम के सहयोग से आयोजित श्ाििवर में 75 जनों ने रक्तदान किया। एकेडमी एवं बैंक द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया।
रक्त दान महादान। खान्डल विप्र मडंल को बहुत2 बधाई।