भाजयुमो चूरू जिला महामंत्री एड. मनीष दाधीच एवं उसके भाई कपिल के साथ लाडनूं पुलिस द्वारा किये गये दुव्र्यव्यहार के विरोध में आज गुरूवार को सुजलांचल बंद रहेगा। अंचल के सुजानगढ़, लाडनूं, जसवन्तगढ़ व निम्बी जोधा पुलिस कार्यवाही के विरोध में बंद रहेंगे। मोर्चा जिला महामंत्री दाधीच के समर्थन में मंगलवार को सुजानगढ़ के लक्ष्मीनाथ मन्दिर में सर्व समाज एवं विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठक हुई। जिसमें सुजानगढ़ बंद का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, जितेन्द्र मिरणका, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष खुशीराम चांदरा, रेडीमेड गारमेन्ट के अनिल माटोलिया, गौड़ समाज के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल इन्दौरिया, बागड़ा समाज के घीसूलाल बागड़ा, दाधीच समाज के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार दाधीच, अरविन्द सोनी, ब्राह्मण महासभा के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पत पथानिया, गौड़ समाज युवा मण्डल अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, सुभाष जोशी, रामनिवास इन्दौरिया, नन्दलाल घासोलिया, श्रीमैढ़ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, सन्तोष बेडिय़ा, दिनेश तंवर, पवन रांकावत, प्रेम जोशी, लक्ष्मीकान्त मिश्रा, विजयशंकर मिश्रा, मुनेन्द्रा जोशी, असलम मौलानी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मनोज दाधीच, किशन बोचीवाल, दाधीच समाज के अध्यक्ष जीवानन्द दाधीच, जगदीश जोशी, समर दाधीच, भीकमचन्द पारीक, विक्रमसिंह, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भाजयूमो महामंत्री मनीष दाधीच व उनके परिवारजनों के साथ लाडनूं पुलिस कर्मियो द्वारा की गई मारपीट व अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार को कस्बे के व्यापारियों व सर्व ब्राह्म्ण समाज के लोगो ने एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड कार्यालय के रीडर को दिया । ज्ञापन में बताया गया है कि लाडनूं थाने में 14 दिसम्बर को की गई मारपीट व बन्दी बनाने, गाली गलौच करने व सबूत मिटाने वाले 5 पुलिस कर्मियों के मामला दर्ज करवाने की मांग की है।