श्री खाण्डल विप्र समिति द्वारा भामाशाह धनराज काछवाल का सम्मान किया गया। दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन के निर्माण में आर्थिक सहयोग देने पर समिति अध्यक्ष रामवतार मंगलहारा, मंत्री शंकरलाल गोवला, युवा मण्डल अध्यक्ष विनय माटोलिया, संरक्षक देवीदत काछवाल, वैद्य भंवरलाल काछवाल, नेमीचन्द चोटिया, राजेश चोटिया, हरि चोटिया, रामरतन बोचीवाल, सुरेन्द्र माटोलिया, जगदीशप्रसाद जोशी, भगवतीप्रसाद नवहाल आदि ने उनके आवास पर जाकर शॉल, श्रीफल एवं अभिनन्दन पत्र भेंट कर व माल्यार्पण कर श्री काछवाल का सम्मान किया। इस अवसर पर धनराज काछवाल के सुपुत्रों प्रेमसुख, लक्ष्मीनारायण व डा. प्रकाश का भी सम्मान किया गया।