स्वतंत्रता सेनानी एवं गांधी आश्रम के संस्थापक स्व. बनवारीलाल वेदी की पुण्य स्मृति में बीएलवी क्लब द्वारा तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन आज 28 दिसम्बर बुधवार से 30 दिसम्बर शुक्रवार तक अग्रसेन भवन में किया जायेगा। आयोजन समिति के विवेक वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में मैन सिंगल जुनियर व मैन सिंगल सीनियर, मैन डबल्स एवं महिला सिंगल्स तथा मिक्सड डबल्स के मैच होंगे। विजेताओं को बैडमिंटन कप प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए लोकेश सोनी, वरूण शर्मा, राजू गोदारा, खुशवंत मोदी सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।