बाईक की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

accident

निकटवर्ती कोडासरा बीदावतान रोड़ पर एक बाईक की टक्कर से एक जने की मौत हो गई जबकि बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बुधवार दोपहर बाद हुई घटना के बारे में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंपो से खल की बोरी उतार रहे गोरधन पुत्र मोटाराम मंडा निवासी बालेरां को तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने टक्कर मार दी। जिससे गोरधन की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल बाईक सवार दोनों युवकों बंटी उर्फ पवन पुत्र ईश्वरसिंह, प्रहलाद पुत्र बजरंगसिंह निवासीगण हेमासर आथूणा को गांव के करणीसिंह सहित अन्य लोग कैंपर द्वारा सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल लाये। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here