सुजानगढ़ पुलिस ने शुक्रवार को राकेश जाट हत्याकांड मामले में तीन हार्डकोर आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में अपर जिला एंव सेशन न्यायधिश न्यायालय में पेश किया। पुलिस सुत्रों ने बताया कि मोंटी सिंह को जोधपुर सेन्ट्रल जेल से और मंजीत सिंह को अजमेर सेन्ट्रल, रामसिंह को चुरू जेल से कडी सुरक्षा में लाकर न्यायलय में पेश किया गया। इस प्रकरण में एक चश्मदीद गवाह के बयान भी हुए।
अपर लोक अभियोजक कुम्भाराम आर्य अनुसार 29 जून 2011 को निकटवर्ती ग्राम गनोड़ा में स्थित शराब ठेके पर दो स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर आए फरार गैंगस्टर आननदपाल सिंह, रामसिंह, मंजित सिंह, विक्की सिंह, बलवीर बानुडा, छोटू सिंह, महावीर सिंह, केडी चारण, प्रताप सिंह, विक्की सिंह ,रामसिंह ने मिलकर गोली चलाकर राकेश जाट हत्या कर दी। हार्डकोर आरोपियों की न्यायलय में पेशी के दौरान एएसपी योगेन्द्र फौजदार सहित पुलिस थानों का जाप्ता तैनात रहा।