चोरों ने दिया लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम

theft

नया बास स्थित नोरतनमल छाबडा के घर पर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोरतनमल पुत्र स्व. जंवरीमल छाबडा निवासी वार्ड 23 सुजानगढ ने पुलिस को बताया कि 16 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ हनुमानगढ जिले की भादरा तहसील स्थित अपने पैतृक गांव किराडा बडा गया था। 6 नवम्बर को मेरे पुत्र सुमित ने घर का ताला खोलकर अन्दर आकर देखा कि दो कमरों व रसोई तथा मैन गेट के ताले टूटे हुए थे एवं चैक में पडे हुए थे।

कमरे के अन्दर रखी लोहे की आलमारी को तोडकर उसमें रखा सामान कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। आलमारी को तोडने के काम में ली गई लोहे की राॅड भी वहीं पडी थी। सुमित द्वारा फोन पर घटना की जानकारी देने पर नोरतन मल छाबडा अपनी पत्नी मंजूदेवी के साथ सुजानगढ पंहूचे। सुजानगढ पंहूचकर घर सम्भाला तो समस्त गहने करीब पांच सौ ग्राम तथा पांच किलोग्राम चांदी के गहने, बरतन, शीला, सिक्के और करीब डेढ लाख रूपये नगद आदि चुरा कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

3 COMMENTS

    • सायद पुलिस केवल पेपर मे कार्यवाही पुरी कर के बोल देगी की कोई सुराग न मिलने पर मामला कोर्ट मे पेस कर देंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here