दस रूपये के सिक्कों को लेकर व्यापरियों ने दिया ज्ञापन

ten-rupee-coins

नोट बंदी के केन्द्र सरकार के निर्णय के बाद शहर के व्यापारियों ने दस रूपये के सिक्के को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बैंकों से व्यापारियों से दस रूपये के सिक्के जमा करने की मांग की। व्यापारियों ने ज्ञापन में बताया कि बैंकों द्वारा आम आदमी व अपने ग्राहकों को दस रूपये सिक्के दिये जा रहे हैं। जबकि दुकानदारों के पास पहले से ही आठ से दस हजार के सिक्के हैं। दस रूपये के सिक्कों को बैंक वापस नहीं ले रही है, जिससे समस्त व्यापारियों को बैंक व अन्य लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दुकानदारों द्वारा सिक्के नहीं लिये जाने पर ग्राहक द्वारा प्रशासन का भय दिखाया जा रहा है। सुजानगढ़ व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, कोषाध्यक्ष महेश सोमानी, किराणा व खाद्य व्यापार मण्डल के अध्यक्ष खुशीराम चान्दरा, दिनेश पंसारी, किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन के अध्यक्ष पवन माहेश्वरी, नन्दलाल घासोलिया, सन्तोष बेडिय़ा, प्रहलाद नारायण शर्मा, शुभकरण शर्मा, सन्तोष मंगलूनिया, निर्मल बागड़ा, मुकुल मिश्रा, नानूसिंह, गौरव मोर, प्रदीप मंगलूनिया, राकेश कुमार, बनवारी जोशी, पवन कुमार मोर, भंवरलाल गिलाण, मुरारी फतेहपुरिया, गोपाल माली, सुरेश अरोड़ा, प्रहलाद स्वामी सहित अनेक व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल में शामिल थे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here