
दुलियां बास स्थित श्रीगौड विप्र भवन में कल शनिवार को गौड समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। गौड विप्र सम्मेलन के अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने बताया कि विद्यादेवी चण्डीप्रसाद मिश्र की स्मृति में शनिवार शाम को चार बजे समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। इसी दिन शाम को गौड समाज द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा।