168 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

sweaters-distributed

यंग्स क्लब द्वारा स्व. मदनलाल काला की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों विनोद कुमार, शांतिलाल, व प्रमोद काला के सौजन्य से भंवरलाल काला बाल मन्दिर प्रांगण में 168 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गये। समाजसेवी सुनील कुमार जैन सड़ूवाला की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विधिक ताल्लुका समिति के अध्यक्ष अजयकुमार भोजक ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है तथा सर्दी में जरूरतमंद को गर्म वस्त्र वितरण पुण्य का कार्य है।

स्वेटर वितरण सहित विधिक चेतना शिविर के संयुक्त कार्यक्रम में एडीजे भोजक ने उपस्थित विद्यार्थियों को विविध कानूनी जानकारियां बताई। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 51 दिव्यांगों सहित बाल्मिकी बस्ती एवं भंवरलाल काला बाल मन्दिर के जरूरतमंद विद्यार्थी भी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि युवा व्यवसायी पवन सोनी, दानमल शर्मा, हाजी मोहम्मद, मंगलाराम गोदारा थे। संचालन प्रधानाचार्य शिवशरण ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here