नोट बदलवाने के लिए शहर के बैंकों एवं पोस्टऑफिस में दूसरे दिन भी लम्बी कतारों में लोग लगे रहे। सुबह बैंकों के खुलने से पहले ही लोग कतारों में लगने शुरू हो गये थे, जो देर शाम को बैंकों एवं पोस्टऑफिस में लेन-देन बंद होने तक लगे रहे। जिन लोगों ने अपने नोट बदलवाकर नये नोट प्राप्त कर लिये उन्होने प्रसन्नता जाहिर की, वहीं कईं लोगों को लाईन में लगने के बावजूद शाम को बैंक व पोस्टऑफिस बंद होने से निराश लौटना पड़ा।