बैंकों एवं पोस्टऑफिस के आगे नोट बदलवाने के लिए लाईनों में लगे आमजन को पानी पिलाने के उद्देश्य से कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी। सुबह बैंकों एवं पोस्टऑफिसों के खुलने से दो-तीन घंटे पहले से लेकर देर शाम तक नोट बदलवाने के लिए कतारबद्ध लोगों के लिए राजनैतिक प्रतिद्वंदिता से ऊपर उठकर कांग्रेस व भाजपा के कार्यकताओं ने लाईन में लगे लोगों को पानी पिलाया।
गांधी चौक में पोस्ट ऑफिस के पास पार्षद इकबाल खान के नेतृत्व में पार्षद आवेश राव, पार्षद रमजान राव, मो. सफी खान, श्रीराम भामा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवायें दी। इसी प्रकार बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक के पास पार्षद श्यामलाल गोयल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कतारबद्ध लोगों को पानी पिलाया। इसी प्रकार सैंट्रल बैंक के पास भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में भंवरलाल गिलाण, राजकुमार तंवर, खुशीराम चान्दरा, जगदीश सोनी, नागेश कौशिक सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने लाईन में लगे लोगों को पानी पिलाकर अपनी सेवायें दी।
युवा पार्षद टीम व वेद राज जी को नेक काम के लिए बधाई.