अर्थ क्रान्ति से भ्रष्टाचार व कालेधन पर होगा नियंत्रण – राहूल कस्वां

rahul-kaswan

चूरू सांसद राहूल कस्वां ने कहा कि देश को भष्ट्राचार मुक्त बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। कालाधन एवं भष्ट्राचार पर नियंत्रण होगा और इनकमटैक्स की चोरी रूकेगी । कस्वां रविवार को विधायक खेमाराम मेघवाल के आवास आयोजित भाजपा कार्यकत्र्ताओं की बैठक में बोल रहे थे । उन्होने कहा कि कठोर फैसले से एक बार शुरूआती तौर पर लोगो को परेशानी हो रही है, लेकिन आने वाले दिनों में इसका असर देखने को मिलेगा। उन्होने कहा कि इस फैसले से भष्ट्राचार एवं कालाधन पर अंकुश लगेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस फैसले का हर जगह स्वागत हो रहा है अर्थ व्यवस्था की नई क्रांती देश को भ्रष्ट्राचार मु़क्त बनाने के लिए कारगर कदम है। भाजपा कार्यकत्र्ताओं से लोगो को समझाने और बैको से पैसे निकलवाने में हो रही तक्कलीफों को दूर करने की सांसद ने अपील की ।

विधायक खेमाराम मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अर्थ क्रान्ति के फैसले का स्वागत करते हुए अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान करवाये गए विकास कार्र्यो की पुस्तिका का विमोचन सांसद राहुल कस्वा के द्वारा करवाया। नवरतन पुरोहित ,पार्षद गणेश मण्डावरिया ,जगदीश सोनी, विजय चौहान, महेश जोशी ने सांसद राहुल कस्वा के समक्ष विभिन्न समस्याओं का जिक्र करते हुए समाधान करवाने की मांग की। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा, नगरपरिषद में प्रतिपक्ष नेता बुद्धिप्रकाश सोनी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड, खुशीराम चांदरा, सहवृत सदस्य दिलीप धवल, नागेश कौशिक, मनोज पारीक , पूर्व सरपंच जगदीश ढिढारिया, जगदीश कस्वां, गुडावडी सरपंच महेन्द्र ढुकिया, भाजपा देहात अध्यक्ष महावीरसिंह, पार्षद हितेश जाखड सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपसिथत थे । भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने राहुल कस्वा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रेलवे का ओवर ब्रिज बनाने की मांग विधायक खेमाराम ने सांसद राहुल कस्वा के समक्ष रखी, जिस पर उन्होने शीघ्र शुरू करवाने का आश्वासन दिया। कस्वां ने नई रेल सेवाओं का विस्तार करवाने के लिए केन्द्र रेल मंत्री से मिल कर प्रयास करवाने का भरोसा दिलाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here