सुजानगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक में नोट बदलवाने के लिए लगी लम्बी कत्तार

note

एक हजार एंव पांच सौ के नोट बंद करने के निर्णय के बाद गुरूवार को कस्बे की सरकारी एवं अद्र्ध सरकारी बैंको एंव पोस्टआफिस के बाहर नोट बदलवाने वालों की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक लम्बी कत्तार लगी रही। भारतीय स्टेट बैंक,बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक,जयपुर एंव बीकानेर बैंक, कॉपरेशन बैंक, पीएनबी सहित गांधी चौक स्थित मुख्य डाक कार्यालय के बाहर लोगो की भारी भीड देखने को मिली। महिलाए एंव पुरूषों ने कत्तार में लग कर पांच सौ व हजार के नोट बदलवाए । गांधी चौक स्थित डाक घर से दो हजार का नया नोट लोगो को उपलब्ध होने से लोग नोट को देखते नजर आए और 2 हजार के नोट के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए।

note1

हर कोई भारत की नई मुद्रा को निहारते हुए उत्साहित नजर आया। गुरूवार सुबह से बैको में लोगो की भीड उमड पड़ी। हर व्यक्ति नोटो को बदलावाने की प्रक्रिया में जुटा हुआ नजर आया । हालांकी कुछ लोगो को बैको में भीड के कारण परेशानी का सामना करना पडा । बैंको एंव डाकघर के बाहर पुलिस का पर्याप्त जाप्ता तैनात रहा। पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने पीएम के फैसले का विरोध जताते हुए पत्रकारो को बताया कि मेडीकल स्टोर व अन्य दुकानों पर 2 हजार का नोट देने पर खुले की समस्या आ रही है। दुकानदार 2000 के खुले रूपए देने से कत्तरा रहे है। लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार सालासर कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में लोगो की नोट बदलवाने के लिए पुरे दिन लम्बी कत्तार लगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here