मनोनीत पार्षद दिलीप का बाल्मिकी समाज ने किया स्वागत

nominated-councilor-dilip

राजस्थान सरकार द्वारा नगरपरिषद में मनोनीत पार्षद दिलीप धवल का बाल्मिकी समाज द्वारा वाल्मिकी बस्ती की गलियों में डीजे के साथ जुलूस निकाला गया। नगरपरिषद में शपथ ग्रहण समारोह के बाद बाल्मिकी समाज के लोगों ने मनोनीत पार्षद दिलीप धवल को खुली गाड़ी में बैठाकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला। इस अवसर भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा का बाल्मिकी समाज ने स्वागत किया।

गंगाधर लाखन ने राजस्थान सरकार व विधायक खेमाराम मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सुजानगढ़ के इतिहास में पहली बार बाल्मिकी समाज के किसी व्यक्ति को मनोनीत सदस्य बनाया गया है। इस अवसर पर कालू तेजस्वी, रामस्वरूप, शशिकान्त, विनोद सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। संचालन गंगाधर लाखन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here