चिकित्सा सेवा को आपात सेवा घोषित करने की मांग

medical-services

पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर नोटबंदी पर समर्थन जाहिर करते हुए आम नागरिकों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की है। पोसवाल ने मुख्य रूप से चिकित्सा व्यवस्था की ओर पीएम का ध्यान केंद्रित करवाते हुए बताया है कि प्रत्येक नागरिक देश की मुद्रा के चलन बंद होने से आर्थिक आपात की स्थिति का सामना कर रहा है।

जिसका सबसे ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव मरीजों व उनके परिजनों पर पड़ रहा है। इसलिए चिकित्सा सेवा को आपात सेवा घोषित करते हुए समस्त अस्पतालों में सारा ईलाज नि:शुल्क करवाने की व्यवस्था करते हुए समस्त चिकित्साकर्मियों व चिकित्सकों के अवकाश रद्द किये जावें। ताकि बीमार व्यक्ति की पैसे के अभाव में मौत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here