नि:शुल्क जयपुर फुट कैलीपर्स वितरण शिविर का पदाधिकारियों ने किया अवलोकन

jaipur-foot

मानव सेवा संस्थान कोलकाता के तत्वाधान में पांच दिवसीय पंचम नि:शुल्क जयपुर फुट कैलीपर्स वितरण शिविर का शुभारम्भ सहयोगी संस्था महावीर सेवा सदन केअध्यक्ष विजयसिंह चौरडिय़ा की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर चौरडिय़ा ने संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। समाजसेवी घनश्यामनाथ कच्छावा ने संस्थान के प्रयासों की सरहाना की। समन्वयक माणकचन्द सराफ ने बताया कि आनन्दमल विमलादेवी भूतोडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट लाडनूं/कोलकाता के सौजन्य से आयोजित से इस शिविर में समाजसेविका कमला सिंघी सहभागिता निभा रही है। सराफ ने बताया कि आगामी 20 नवम्बर को स्व. थानमल मनुदेवी सुराणा की पुण्यस्मृति में सुमेरमल गुलाब सुराणा कोलकाता के सौजन्य से ट्राई साइकिल का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर उपस्थितजनों ने शिविर का अवलोकन करते हुए कृत्रिम पैर निमार्ण की प्रक्रिया देखी। संस्थान उपाध्यक्ष रणजीतसिंह सिंघी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मरूदेश संस्थान के सचिव कमलनयन तोषनीवाल, प्रदीप सराफ, कपिलदेव माटा, रामेश्वरलाल माली आदि उपस्थित थे। संचालन मंगलाराम गुर्जर ने किया।

दिव्यांग की बना रहे हैं दिव्यांगों के लिए पैर
महावीर सेवा सदन कोलकाता की टीम शिविर में दिव्यांगों के पैर का नाप लेकर हाथों-हाथ उनके कृत्रिम पैर तैयार कर रही है। जिससे से कृत्रिम पैरों के लिए दिव्यांगों को पैसे खर्च कर अब जयपुर या अन्य स्थानों पर जाने से निजात मिली है। नि:शुल्क रूप से आयोजित इस शिविर में कोलकाता से आई टीम के अधिकतर सदस्य विकलांग ही है, जो अपने दिव्यांग भाईयों के लिए कृत्रिम पैर तैयार कर रहे हैं। टीम के चीफ टैक्नीशियन पप्पू शाह, तीस बरसों से जयपुर फुट बना रहे सहयोगी राधेश्याम राव, प्रवीर पण्डित, रामजी राय, विमल दास, संदीप सिद्धार्थ, मंगलन कोरी आदि दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं। शिविर में अब तक 37 व्यक्तियों का पंजीयन हो चूका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here