पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद विगत दो दिनों से न्यूज चैनलों एवं समाचारपत्रों में बड़े शहरों में स्वर्णकारों एवं बड़े व्यापारियों पर इन्कम टैक्स विभाग की कार्यवाही से सम्बन्धित समाचारों के प्र्रसारण एवं प्रकाशन से हड़बड़ाये एवं घबराये व्यापारियों ने शुक्रवार दोपहर को सुजानगढ़ में इन्कमटैक्स विभाग की टीम के आने की अफवाह मात्र से दस मिनट से भी कम समय में शहर के बाजार बंद हो गये। अफवाह से व्यापारियों में अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों को बंद करने की होड़ सी मच गई। जिसके परिणामस्वरूप सवा दो बजते बजते शहर के बाजार बंद हो गये। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बाजार बंद होने से बाजार में सामान खरीदने आये शहर एवं देहात के लोगों को बिना खरीददारी के ही वापस मायूस लौटना पड़ा।
भाई गणेश मन्डावरिया बधाई