आईटी टीम की अफवाह मात्र से बंद हुए बाजार

img_1200

पांच सौ और एक हजार के नोट बंद होने के बाद विगत दो दिनों से न्यूज चैनलों एवं समाचारपत्रों में बड़े शहरों में स्वर्णकारों एवं बड़े व्यापारियों पर इन्कम टैक्स विभाग की कार्यवाही से सम्बन्धित समाचारों के प्र्रसारण एवं प्रकाशन से हड़बड़ाये एवं घबराये व्यापारियों ने शुक्रवार दोपहर को सुजानगढ़ में इन्कमटैक्स विभाग की टीम के आने की अफवाह मात्र से दस मिनट से भी कम समय में शहर के बाजार बंद हो गये। अफवाह से व्यापारियों में अपने-अपने प्रतिष्ठान एवं दुकानों को बंद करने की होड़ सी मच गई। जिसके परिणामस्वरूप सवा दो बजते बजते शहर के बाजार बंद हो गये। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक बाजार बंद होने से बाजार में सामान खरीदने आये शहर एवं देहात के लोगों को बिना खरीददारी के ही वापस मायूस लौटना पड़ा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here