
जिला अंधता निवारण समिति, राजस्थान मेडीकल रिलिफ सोसायटी एवं बैजनाथ गाडोदिया चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित नेत्र आॅपरेशन एवं दंत रोग परामर्श शिविर का वृंदावन धाम में समापन हुआ। शिविर में चयनित 60 मरीजों में से 49 मरीजों का आॅपरेशन राजकीय बगडिया चिकित्सालय में किया गया। शिविर को सफल बनाने में शंकरलाल गोयनका, गोपाल प्रजापत, गौरीशंकर जोशी, मालचन्द प्रजापत, शान्तिदेवी चायल, कैलाश टेलर व प्रेम जोशी ने सहयोग किया।