प्रतिभा खोज में हुई 16 प्रतियोगिताऐं

competitions

राजस्थान युवा बोर्ड एवं प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार के आदेशानुसार युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज 2016 का ब्लॉक स्तरीय आयोजन राजकीय कनोई उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मे सोलह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कनोई बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज पूनियां वीर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में आशु भाषण में कनोई बालिका की शैलजा शर्मा, एकल गायन में विद्यालय से बाहर का जयकुमार, सामुहिक गायन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर की नारायण एण्ड पार्टी, सामूहिक नृत्य में कनोई बालिका की योगेश्वरी एण्ड पार्टी, चित्रकला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर का सांवरमल सुथार, शास्त्रीय नृत्य में एसडीएस कॉलेज सुजानगढ़ की मोनिका जांगीड़, नाटक प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छापर की राजेश जाट एण्ड पार्टी वाद्य वादन तबला में विद्यालय से बाहर का आकाश सोनी, हारमोनियम में विद्यालय से बाहर का जयकुमार विजेता रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वैद्य भंवरलाल शर्मा, प्रहलाद जाखड़, भंवरलाल गिलाण, कमला शर्मा, नुपुर जैन, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही रहे। बलदेव ढ़ाका, चैनरूप दायमा, सुश्री ऋचा उपाध्याय, श्रीमती आरती सोनी, श्रीमती गणपति कार्यक्रम के निर्णायक एवं सहयोगी रहे। पदमा चौधरी ने अध्यक्षीय भाषण दिया। संचालन स्नेह प्रभा मिश्रा ने किया। इससे पूर्व मंगलवार सुबह विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पांच सौ से अधिक अभिभावकों ने शिरकत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here