कस्बे की लाडली कचनार चौधरी ने 32वीं राष्ट्रीय जुनियर नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महाराष्ट्र की मेघना देवांगा का रिकार्ड तोड कर नया र्कीतिमान बना कर शॉटपूट स्र्पधा का स्वर्णपदक जीत कर सुजानगढ का गौरव बढ़ाया है। कचनार चौधरी के दादा लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कोयबंटूर तामिलनाडु में चल रही प्रतियोगिता में शुक्रवार को महाराष्ट्र की मेघना देवंगा के 15.35 मीटर गोला फेक का रिकार्ड सुजानगढ की लाडली कचनार चौधरी तोड कर 15.99 मीटर गोला फेंक कर नया रिकॉर्ड बनाया है।
लक्ष्मणसिंह ने बताया कि कचनार जयपुर स्थित सवाईमानसिंह स्टेडियम में कोच महावीर सैनी के निर्देशन पर तैयारी कर रही है। ज्ञात रहे 16 मई को 13 वर्ष की यूथ नेशनल में कचनार इसी 13 युथ नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्णपदक जीता था। कचनार के द्वारा स्वर्णपदक जीतने पर सुजानगढ कस्बे में लोगो ने खुशी जाहिर करते हुए कचनार के परिजनो को बधाई दी ।